Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया: जैनियों के सर्वश्रेष्ठ पवित्र तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को बचाने, सकल जैन...

गोंदिया: जैनियों के सर्वश्रेष्ठ पवित्र तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को बचाने, सकल जैन समाज का धरना आंदोलन

 

गोंदिया।। झारखंड राज्य में गिरिडिह जिले के मधुबन में स्थित सर्वोच्च जैन शास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी “पारसनाथ पर्वतराज” को पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाना चाहिए। अपने तीर्थराज की रक्षा हेतु आज केंद्र सरकार के विरोध में गोंदिया ( महाराष्ट्र ) की सकल जैन समाज द्वारा शांति पूर्वक रूप से रैली निकाली गई।

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपविभागीय कार्यालय गोंदिया पंहुचकर विरोध प्रदर्शन कर उपविभागीय अधिकारी को सकल जैन समाज बंधुओ की ओर से ज्ञापन सौप गया।

शांति पूर्वक रैली में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन सहित राजकुमार एन जैन, प्रकाश कोठारी, उरेश शाह, बिपीन भाई बावसी, संजय जैन (लाड़ली ), देवेंद्र अजमेरा, वसंत पांडया, प्रकाशचंद जैन, मनोज पारेख, नरेश खजांची, राजेश बरड़िया, शैलेश , पंकज चोपड़ा, जयंत जैन, नवीन जैन, संदीप जैन, संकल्प जैन, नितीन जैन, रवि काशलिवाल, आंनद जैन, सुभाष जैन, मनीष जैन,अभिषेक जैन, संदीप जैन, सौरभ जैन, अनिल जैन, अजित जैन, पीयूष जैन, शैलेश कोठारी व रैली में बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के महिला व बच्चों ने भी भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments