Wednesday, October 23, 2024
Google search engine
Homeगोंदिया शहरगोंदिया: ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन, एक हफ़्ते में  687 वाहनों पर कार्रवाई...

गोंदिया: ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन, एक हफ़्ते में  687 वाहनों पर कार्रवाई…

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रॉफिक विभाग एक्शन मोड पर, अब कर्कश हॉर्न, फैंसी नम्बर प्लेट, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने व गलत पार्किंग करने पर होंगी कार्रवाई..

गोंदिया। शहर के बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने अब ट्रॉफिक पुलिस एक्शन मोड पर है। नए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के कड़े निर्देश के बाद ट्रॉफिक पुलिस का रवैया सख्त हो गया है।
अभी हाल ही में 12 दिसम्बर से 18 दिसंबर 2022 तक ट्रॉफिक पुलिस ने पुलिस निरिक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में एक सप्ताह यातायात नियमों को सुधारने वाहन धारकों पर कारवाई कर शुल्क वसूला। ट्रॉफिक पुलिस शहर के बिगड़ते यातायात को पटरी पर लाना चाहती है एवं इसके लिए ट्रॉफिक पुलिस कर्कश हॉर्न बजाने, फैंसी नम्बर प्लेट लगाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, सीट बेल्ट ना बांधने, क्षमता से अधिक सवारी भरने, ट्रॉफिक सिग्नल के नियम तोड़ने व गलत पार्किंग करने पर कार्रवाई कर रही है।
यातायात पुलिस ने एक सप्ताह में 341 पेड, 346 अनपेड ऐसे कुल 687 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 3 लाख 41 हजार 850 रुपये का शुल्क वसूला।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
http://panchyatkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/ad1-e1679401545250.jpg

Most Popular

Recent Comments