SP के विशेष पथक की कार्रवाई..
गोंदिया। नए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जब से गोंदिया जिले की पुलिस कप्तान का कार्यभार संभाला है, तबसे जिले में अवैध धंधो पर धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है। 8 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक ने एक फोर व्हीलर में जा रही देशी शराब की खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

7 जनवरी को पुलिस पथक को गोपनीय खबर मिली थीं कि, एक कार में शराब की तस्करी हो रही है।विशेष पथक ने गोरेगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाना रोड चौक पर छापामार कार्रवाई करते हुए रात्रि 8.45 बजे
एक होंडा एसेंट गाडी क्र. MH -02 BG- 3122
कार को रोका। कार चालक/मालक भूमेश मूलचंद राऊत24 वर्ष निवासी गोरेगाँव ये अपनी कार में बिना अनुमति पत्र-लाइसेंस के देशी शराब भरकर ले जाते पाए गए। कार को जांच करने पर उसमें देशी दारू के 6 नग बॉक्स जिसमें 180 व 90 एम. एल.के भरे हुए 468 नग देशी शराब को बोतल व कार किंमत 2 लाख रु. ऐसा कुल 2 लाख 22 हजार 260 रुपये का माल जप्त किया गया।
आरोपी भूमेश मूलचंद राऊत 24 वर्ष निवासी गोरेगाँव के खिलाफ गोरेगांव थाने में धारा 65 (ई), 77 (अ), 80, महाराष्ट्र दारुबंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, के आदेश पर अपर पोलीस अधीक्षक, अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी संकेत देवळेकर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम के पुलिस कर्मी सुजित हलमारे, महेश मेहर, शैलेष कुमार निनावे, सन्नी चौरसिया, दया घरत, हरिकृष्णा राव ने की।