गोंदिया : कोतवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख घटक माना जाता है. जिले में अनेक कोतवालों के पद रिक्त है. शासन ने कोतवालों के रिक्त पद भरने के निर्देश दिए है. इस निर्देश के तहत भंडारा सहित अन्य जिलों में कोतवाल पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर पूर्ण की गई है. लेकिन गोंदिया जिले में कोतवाल पदों की भर्ती को ग्रहण लग गया है. अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
कोतवाल यह पद राजस्व विभाग के लिए महत्वपूर्ण पद है. कोतवालों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों से राजस्व वसूल करना, सरकारी योजना की सूचना देना, राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण काम तथा योजना अंतिम घटकों तक पहुंचाया जाता है. इसके बदला कोतवालों को वेतन की बजाए मानधन दिया जाता है. हाल ही में अर्थात अप्रैल 2022 से कोतवालों को 15 हजार रु. मानधन लागू किया गया है, लेकिन अनेक वर्षों से कोतवालों के पदों पर भर्ती नहीं की गई, जिस कारण सैकडों कोतवालों के पद रिक्त पड़े हुए है. रिक्त पद होने से राजस्व विभाग को नुकसान के साथ किसान व आम जनता को समय पर योजना की जानकारी नहीं मिलती. जिसे देखते हुए राजस्व विभाग ने राज्य में कोतवाल पदों पर भर्ती लेने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत भंडारा सहित अन्य जिलों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर पूर्ण भी की है. लेकिन गोंदिया जिले में अनेक रिक्त पद होने के बावजूद भी अभी तक प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. जिस कारण राजस्व विभाग को नुकसान पहुंच रहा है.
जिले में कोतवालों के रिक्त पद है. शासन के निर्देश के तहत पद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कितने पद रिक्त है, इसकी जानकारी ली जा रही हैं.
एस. धार्मिक, नायब तहसीलदार, जिलाधीश कार्यालय गोंदिया