Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया में गुरुमत क्विज टेस्ट टीवी शो

गोंदिया में गुरुमत क्विज टेस्ट टीवी शो

गोंदिया : 28 अगस्त 2023 को दोपहर 12.30 बजे अरदास के बाद गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा रेलटोली गोंदिया में गुरुमत क्विज टेस्ट टीवी शो के लिए होगा. जिसमें सेलेक्सन टेस्ट के लिए उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ से सेलेक्सन टेस्ट टीम के क्वाडिनेटर सरदार मंजीत सिंह गोबिंद जी अपनी तीन सदस्यीय टीम आओ बनिए गुरसिख प्यारा के साथ गोंदिया पहुंच रहे हैं. सभी प्रतिभागियों को 11 बजे तक गुरुद्वारा साहिब पहुंचना है, सभी प्रतिभागीयो को पेन व किल्फ़ पैड लेकर आना हैं. परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों को चड़दीकला टाइम टीवी के आओ बनिए गुरसिक्ख प्यारा टीवी शो पर आने का मौका मिलेगा, सेलेक्सन टीम हमारे यहां 27.08.2023 रविवार शाम तक पहुंच जाएंगी, सेलेक्सन टेस्ट में शामिल होने के लिए गोंदिया ,देवरी, डोंगरगढ़ , दुर्ग , भिलाई,राजनंद गांव, बालाघाट, सिवनी,परासिया आदि शहरों के प्रतिभागी भी गुरुद्वारा सिंघ सभा गोंदिया पहुंच रहे हैं , यह आयोजन गुरुद्वारा सिंघ सभा कमेटी के अध्यक्ष सरदार धनवंत सिंघ भाटिया जी के एवम् स,गुरभेज सिंघ भाटिया, स,जसपाल सिंघ भाटिया, स,जसबीर सिंघ मिसन स,सतनाम सिंघ चावला. समूह प्रबंधन कमेटी की देख रेख में सम्पन्न होगा, सभी प्रतिभागियों के लिए चाय नाश्ते, एवम लंगर की व्यवस्था कमेटी की तरफ से होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments