Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया में शुरू हुआ त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अत्याधुनिक मशीनों से लैस...

गोंदिया में शुरू हुआ त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अत्याधुनिक मशीनों से लैस हॉस्पिटल में मिलेगा सैकड़ो रोगों का एक ही छत के नीचे इलाज

हॉस्पिटल का उद्देश्य उच्चस्तरीय अत्याधुनिक सुविधायें कम खर्च में मरीजों को उपलब्ध करवाना
गोंदिया. अब गोंदिया उच्च स्तरीय चिकित्सीय प्रणाली में आधुनिक बनता जा रहा है। अब गोंदिया जिले से मरीजों को मुंबई, नागपुर और हैदराबाद जाने की जरूरत नही। यही पर कम खर्चे में मरीज अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ उठाकर स्वस्थ्य हो सकते है। हाल ही में गोंदिया शहर के ह्रदय स्थल गोंदिया-नागपूर रोड से सटकर निर्मल टॉकीज के पीछे, यशोदा सभागृह रोड पर 30 बेड का अत्याधुनिक त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ।
हॉस्पिटल का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी राजू वालिया के हस्ते किया गया। इस दौरान जिले के सुप्रसिद्ध व नामचीन डॉक्टरों, समाजसेवियों की उपस्थिति में फीता काटकर इस अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की गई। हॉस्पिटल के शुभारंभ में आये जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों व समाजसेवियों में क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल, राजू वालिया, धनलाल ठाकरे, पंकज यादव, लोकेश (कल्लू) यादव, अभय सावंत, बंटी पंचबुद्धे, नरेंद्र तुरकर, डॉ. दीपक बाहेकर, डॉ. अल्का बाहेकर, गार्गी बाहेकर, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ.रानी जायसवाल, डॉ.दर्पण चौधरी, डॉ अभिषेक भालोटिया, डॉ. वैभव नासरे, डॉ स्वेतल माहुले, डॉ. शिबू आचार्य, डॉ. तिमिरसिंह पटले, डॉ आरती पटले, डॉ. सन्नी जायसवाल, डॉ. दुर्गाप्रसाद पटले, डॉ. मयूरी पटले, डॉ सुमित शर्मा, डॉ आदित्य महाजन, डॉ. स्वप्निल रंगारी, डॉ. ममता रंगारी, डॉ. असीम गजभिये, डॉ. अमित इल्मकर ने हॉस्पिटल सुविधाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था को सराहा।

हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्था की दी जानकारी..
त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जयंती पटले, एवं अभय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, त्रिशा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जो की 30 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमें 24 घंटे आपातकालीन सुविधा आईसीयू, क्रिटिकल केयर, ट्रॉमा एम्बुलेंस आदि की सुविधायें उपलब्ध है तथा इसके साथ यहां ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्रीरोग, बालरोग, यूरोलॉजिस्ट, हार्ट, मधुमेह और गायनाकोलाजिस्ट, विभाग की सुविधा उपलब्ध है। इस हॉस्पिटल का उद्देश्य उच्चस्तरीय अत्याधुनिक सुविधायें किफायती कीमत पर उपलब्ध करवाना है। जिससे मरिज का इलाज सही समय पर बहुत ही कम खर्च में हो पाये और उसे नागपूर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद जैसे शहरों में ना जाना पड़े।

उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि हम गोंदिया जिले के लोगो को एक ही छत के नीचे सैकड़ो रोगों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करें। दूरदराज के क्षेत्र के ग्रामीण व गरीबों को सस्ती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो यही हमारा प्रयत्न व प्रयास है।

ये उपचार उपलब्ध है..
त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा हॄदय रोग, दिल का दौरा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड, दमा, सांस की बीमारी, लकवे का उपचार, फेफड़े और पेट से पानी निकलना, दीर्घकालिक किडनी रोग, लिवर और अग्नाशय रोग, मिरगी, सिरदर्द, माइग्रेन रोग,सम्बंधित उपचार, खून की कमी, सिकलसेल, थैलेसीमिया उपचार, बार बार गर्भपात होना, महिलाओ की समस्या, नवजात शिशु रोग व इलाज, बच्चों का अस्थमा, एलर्जी, किडनी, हॄदय रोग इलाज शामिल हैं।

ये अत्याधुनिक तकनीक भी उपलब्ध..
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधायुक्त ऑपरेशन कक्ष, हाईटेक आईसीयू, अत्याधुनिक नवजात अल्ट्रा साउंड, डिजिटल एक्सरे, फ़ोटो थेरेपी, रेडियंट वार्मर, लाइट थेरेपी, फेटल डोपलर, नेबुलाइजेशन, कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी लैब, 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्ध है।

इसके साथ ही..
दूरबीन द्वारा सभी प्रकार की सर्जरी, अपेंडिक्स, हर्निया, हाइड्रोसिल सर्जरी, गुदारोग (बवासीर, भगंदर, फिशर) शल्यक्रिया, स्तंनगाँठ शल्यक्रिया, फ्रेक्चर एन्ड एक्सीडेंट सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी, घुटने, कूल्हे एव कंधे के दर्द, जटिल ट्रामा सर्जरी, स्पाईन सर्जरी, ब्रेन हेमरेज, स्पाईन ट्यूमर, ब्रेन ट्यूमर किडनी, उरेटर की पथरी की शल्यक्रिया, 24 घँटे प्रसूति सुविधा (नॉर्मल एवं सी-सेक्सन), बिना टांके के बच्चे दानी का ऑपरेशन, बच्चेदानी गांठ, ओवेरिया सिस्ट, एवं अन्य गांठो का दूरबीन से ऑपरेशन।

हॉस्पिटल शुभारंभ के कार्यक्रम में आये सभी मान्यवरों का स्वागत डॉ. जयंती पटले, डॉ. बीडी जायसवाल, डॉ राजेश कटरे, व अभय अग्रवाल ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments