गोंदिया, बाई गंगाबाई हॉस्पिटल मे सालेकसा निवासी अलविदा शाह महिला इनकी बच्ची की तबीयत खराब होने की वजह से गंगाबाई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर द्वारा उनके शरीर में रक्त की कमी बताई तथा रक्त त्वरित चढ़ाना जरूरी बतायक।
बच्ची के परिजन द्वारा रक्त मित्र विनोद चंदवानी (गुड्डू) से संपर्क कर रक्त की व्यवस्था के लिए जानकारी दी। चांदवानी द्वारा अपनी नियमित रक्तदाता सूची से समाजसेवी दीपक तनवानी इन्हें 27 दिन की बच्ची को रक्त की आवश्यकता यह सूचना दी गई।
दीपक तनवानी ने सूचना मिलते ही बिना समय गवाए लोकमान्य ब्लड बैंक में आकर रक्त देकर मानव धर्म निभाया। इस नेक कार्य के लिए दीपक तनवानी को विनोद चाँदवनी (गुड्डू) ,टेक्नीशियन रूपेश व अन्य की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया