Tuesday, October 15, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया रेलवे यार्ड में खड़े रेलवे के कोच में लगे लाखों रुपये...

गोंदिया रेलवे यार्ड में खड़े रेलवे के कोच में लगे लाखों रुपये के स्नैक्स ट्रे तोड़कर चोरी करने वाले 8 चोरों को आरपीएफ गोंदिया ने किया गिरफ्तार

गोंदिया. रेलवे यार्ड में खड़े जनशताब्दी एक्सप्रेस के 6 AC कोच (चेयरकार) से अज्ञात चोरों ने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर सीट के पीछे लगे कास्ट आयरन से बने 300 से अधिक स्नैक ट्रे को तोड़ा और चुराकर कबाड़ खरीदने वालों को बेच दिया । इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ गोंदिया में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई । आरपीएफ नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में मामले में संलिप्त चोरों की खोजबीन हेतु आरपीएफ पोस्ट गोंदिया और आरपीएफ गुप्तचर शाखा के अफसरों व स्टाफ की दो टीमें गठित की गई । मामले की जाँच के क्रम में सड़कों व आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले गए और मोबाइल टॉवर के डेटा का विश्लेषण किया गया । पुराने अपराधियों को पकड़कर पूछताछ की गई और अंततः दिनांक 24.12.23 की शाम को संयुक्त टीम द्वारा कुल 03 नाबालिगों व 02 कबाड़ दुकान संचालकों सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गए स्नैक्स ट्रे के छोटे छोटे टुकड़े (कुल 124 किलो) एवं चोरी में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई । सात आरिपियों के अलावा एक आरोपी अभी फरार है । पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता निम्नानुसार बताया-
(1) नाबालिग आरोपी बदला हुआ नाम – अभय उर्फ CG वल्द कीर्तनपुरी, उम्र 16 वर्ष, निवासी – गोंदिया, थाना – रामनगर गोंदिया, जिला -गोंदिया (महाराष्ट्र)
(2) नाबालिग आरोपी बदला हुआ नाम – आकाश उर्फ चीचू वल्द संतोष, उम्र – 16 वर्ष, निवासी – गोंदिया, थाना -रामनगर गोंदिया, जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
(3) नाबालिग आरोपी बदला हुआ नाम – विकास उर्फ विक्की वल्द देवेंद्र, उम्र – 15 वर्ष, निवासी – गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया, जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
(4) आरोपी नाम – नवीन उर्फ नव्या वल्द सुनील भालाधरे, उम्र -22 वर्ष, निवासी – आज़ाद वार्ड, हड्डीटोली, गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
(5) आरोपी नाम – आदर्श उर्फ L2 वल्द दिलीप गजभिये, उम्र 19 वर्ष, निवासी – आज़ाद वार्ड, हड्डीटोली, गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
(6) आरोपी नाम दिलीराम वल्द भिवाजी ठओकर, उम्र-54 वर्ष, निवासी – ग्राम नागराधाम, थाना – गोंदिया ग्रामीण, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र)
(7) आरोपी नाम राजकुमार वल्द संपत बड़गे, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – नागराधाम, थाना – गोंदिया ग्रामीण, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र)
(8) फरार आरोपी नाम – मुकेश उर्फ बाबा वल्द रूपचंद रामटेके, उम्र – 38 वर्ष, निवासी – गोंदिया, थाना – रामनगर, गोंदिया जिला – गोंदिया (महाराष्ट्र)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नियमित रूप से शराब व गांजा का सेवन करते हैं और इस लत व शौक को पूरा करने के लिए पैसों की आपूर्ति हेतु वे सुनसान में खड़े उक्त रेलवे के चेयर कार कोच का दरवाजा खुला होने व अंधेरे का फायदा उठाते हुए कोच में घुसते थे और स्नैक्स ट्रे को तोड़कर कबाड़ियों को 90 रुपये किलो के भाव से बेंच रहे थे । आरोपियों पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments