गोंदिया. अमृत भारत योजना के तहत आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के करकमलो द्वारा गोंदिया रेल्वे स्थानक के आधुनिकीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। करीब 31 करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य में 40 फुट चौड़ा फुटओवर ब्रिज, स्वयंचलित सीढ़िया, चार लिफ्ट, यात्रियों के लिए हवाई अड्डे जैसी सुविधा वाला ,प्रतीक्षालय, आत्याधुनिक शौचालय के साथ रेल्वे स्थानक का अत्याधिक सुंदर बाह्य रूप का समावेश है। दिव्यांग जनों की सुविधा का इसमें विशेषरूप से ध्यान रखा गया है।
गोंदिया के लोकप्रिय खासदार मां सुनील जी मेंढे द्वारा किए गए अथक प्रयासों के कारण गोंदिया रेलवे स्थानक का समावेश अमृत भारत योजना के अंतर्गत किया गया है। खा सुनील मेंढे इसके लिये पंतप्रधान मोदी जी, मा अश्विनी वैष्णव तथा मा रावसाहेब दानवे जी का शुक्रिया अदा किया है। आज सुबह हुए भूमिपूजन कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए खा मेंढे ने हावडा मुंबई दुरांतो एक्सप्रेस तथा पुरी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गोंदिया स्थानक पर स्टॉपेज देने की अपनी बात आग्रहपूर्वक रखी। आज संपन्न हुये इस भव्य कार्यक्रम मे विधायक विनोद अग्रवाल ,जि प अध्यक्ष पंकज जी रहांगडाले , पूर्व विधायक रमेश कुथे ,संजय जी पुराम,पूर्व जि प अध्यक्ष नेतरामजी कटरे,भाजपा जिल्हाध्यक्ष येशूलाल जी उपराडे,पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगळे,श्री दिनेश दादरीवाल ,व्यापारी असोशिएशन अध्यक्ष श्री संजय जैन, व्यापारी फेडरेशन अध्यक्ष श्री किरण मूदडा,जि प सभापती संजय टेम्भरे,संजय कुलकर्णी, सुनील केलंका, मोनिल जैन, सेवक भाऊ कारामोरे, जसपाल चावला व सभी कार्यकर्ता व जनसमुदाय साथ ही रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी श्री जगताप आदी उपस्थित थे। सौंदर्यीकरण का यह काम अपेक्षा अनुरूप सही समय में पूर्ण होगा ऐसा विश्वास मेंढे जी ने दिया। इससे गोंदिया एवं आस पास के नागरिको मे खुशी की लहर दौडी है।
गोंदिया रेलवे स्थानक का होगा पुनर्विकास : सुनील मेंढे
RELATED ARTICLES