गोंदिया : गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की आवश्यक सभा दिनांक 26/12/23 को होटल पेसिफिक, रेल्टोली , गोंदिया में हुई, विगत 3 वर्षो का जमा खर्च कोषाध्क्ष लक्की भाटिया ने रखा, सर्व सम्मति से जमा खर्च मंजूर किया गया, नए सभासद बनाने पर चर्चा हुई, और नए अध्यक्ष के रूप अखिलेश सेठ को फ़िर से गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन का अध्यक्ष सर्व सम्मति से बनाया गया, और नई कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार अखिलेश सेठ को दिया गया. सभी सदस्यों ने फ़िर से गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन का अध्यक्ष बनने पर अखिलेश सेठ को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी, सभा का संचालन सचिव राजेश अग्रवाल ने किया, सभा में प्रमुख रूप से राजेश चावड़ा, राजन शिवहरे, मनीष अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गुलशन यादव, राहुल वंजारी, वंदना शिवहरे, नीरज रंगलानी, संजय लारोकर , रविन्द्र जैन, स्वप्निल गोडे सप्पु, रघुनाथ जड़ेजा, अनुज जायसवाल, तरंग जायसवाल, जागेश्वर सूर्यवंशी, आदि रेस्तानरेंट के संचालक उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन राजेश चावड़ा ने किया.
गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की सभा संपन्न, अखिलेश सेठ सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष बने
RELATED ARTICLES