Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा गायन स्पर्धा संपन्न

गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा गायन स्पर्धा संपन्न

गोंदिया आइडियल बने अक्षय राउत व राधिका मूंदड़ा
गोंदिया. गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा रंगारंग गायन स्पर्धा गोंदिया आइडियल 26 व 27 फरवरी को बापट लॉन में रखा गया था. इसमें 2 कैटेगिरी, 10 वर्ष आयु से 22 वर्ष व 22 वर्ष से 50 वर्ष थी. इसमें कुल 75 प्रतियोगी ने स्पर्धा में हिस्सा लिया. कुल 3 राउंड हुए. फायनल राउंड में बहुत रोमांचित रहा. फायनल में ग्रुप प्रथम क्रमांक अक्षय राउत 7100 रु., स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र दिया गया. द्वितीय क्रमांक शुभम तिवारी 5100 रु., स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व तृतीय क्रमांक विवेक साखरे को 3100 स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र. ग्रुप 2 में प्रथम क्रमांक राधिका मूंदड़ा 5100 रु., स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, द्वितीय क्रमांक खुशबू तनवानी 3100 रु., स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, तृतीय क्रमांक भक्ति पुरोहित को 2100 रु., स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया. सेमी फाइनल के समस्त प्रतियोगी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. परिक्षक की भूमिका बेडेकर, देशपांडे, मैथिली राम पुरोहित ने भूमिका निभाई. प्रमूख अतिथि के तौरपर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, रामनगर थाने के थानेदार संदेश केंजले, पीएसआय गरड, वानखेड़े, नीलम अग्रवाल के हस्ते पुरुस्कार वितरण किया गया. संचालन श्याम बघेले, आंचल बघेले ने किया व आभार राजेश अग्रवाल ने माना. इस पारिवारिक रंगारंग कार्यक्रम के प्रायोजक सानवी ब्यूटिक, ग्रैंड सीता होटल, होटल पेसिफिक, सागरिका प्रीमियर, एपी रेस्टेरेंट, गम्मत जम्मत, इरी कैफे, होटल रॉयल आर्चिड, जलसा रेस्टारेंट, महक बिरयानी, आर.जे.डा. इन, सप्पु बिरयानी, न्यु इंडिया कॉफी हाउस व महाराजा ढाबा रेस्टोरेंट थे. सफलतार्थ एसोसिएसन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ, राजेश चावड़ा, राजन शिवहरे, लक्की भाटिया, मनीष अग्रवाल, रघुवीर जाड़ेजा, राजेश अग्रवाल, स्वप्निल गोडे, नीरज रंगलानी, राहुल वंजारी, रब्बू जैन, रमनित भाटिया, गुलशन यादव, अनुज जायसवाल, तुषार चौरसिया आदि ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments