गोंदिया : गोंदिया विधानसभा ग्रुप द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन बाई गंगाबाई महिला शासकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया था. जिसमें अनेकों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. महारक्तदान शिविर की शुरुआत भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 9 से 12 बजे तक की गई थी. ग्रुप में, “मैं गोंदिया विधानसभा ग्रुप द्वारा आयोजित करवाने वाले शिविर में रक्तदान के लिये तैयार हूं” इस हैशटैग लाईन के साथ रक्तदान करने की अपील की गई थी. इस अपील पर अनेकों रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
भीषण गर्मी के चलते मरीजों में रक्त संबधित समस्या उत्पन्न होने और गर्मी में रक्तदान ज्यादा न होने की वजह से शहर के रक्त पेढ़ीयों में कमी को पूरा करने के संकल्प को लेकर तुरंत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 50 से अधिक स्वयं प्रेरित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. जिसमें संतोष शर्मा, विजय अग्रवाल, विजय सोनी, लोकेश यादव, धनंजय तिवारी, डा. वेदप्रकाश चौरागडे, डा. महेंद्र संग्रामे, मयूरी जैन अजमेरा, राजेश जैन, बिट्टू भाटिया, अजय अग्रवाल (CD), आशीष भूतेश्वर, नेहा भूतेश्वर, आशीष मेठी, सुप्रीत बैस, सुनील डोरस, अरविंद ठाकरे, नकुल मेठी, महेंद्र बरिये, योगेश बी. मिश्रा, मुकेश दहीकर, विजय सोनी, योगेंद्र पंधरे, जयराज चौधरी, राजेश लुनिया, अभय बचवानी, चंदन कनोजिया, सुनील तिवारी, साहेबलाल माहुले, महेश हेमने, असीम शेख, वसीम सिद्दीकी, अमित अवस्थी, शरद हरडे, भूपेश लारोकर, अजय लालू शर्मा, दिनेश वाड़ीभस्मे, राहुल शर्मा, अमीना बैदानी, सुधीर बजाज, प्रतिक बजाज, लीना बजाज, दिगंबर बिजेवार, सौरभ अग्रवाल, अजय के. अग्रवाल, संजय शर्मा, भूपेश लारोकर, हर्षल पवार, अरविंद तिवारी, गणेश अग्रवाल, अंकित जैन, अभय बचवानी इन सभी ने रक्तदान किया.
यह रही विशेषता शिविर में ग्रुप के सदस्य कुलदीप पटले द्वारा शिविर के पहले ही किसी जरूरतमंद की मदद कर 2 दिन पहले शुरुआत की गई और अब रक्तदान की शुरुआत संतोष शर्मा द्वारा की गई. जिले के वैद्यकीय अधिकारी डा.वेदप्रकाश चौरागड़े, डा.महेंद्र संग्रामे, हनुमान मंदिर के सेवक सुधीर बजाज ने बेटा और बेटी के सहित रक्तदान किया. इसी तरह आशीष भूतेश्वर और नेहा भूतेश्वर, पुणे से गोंदिया मायके में पधारी मयूरी जैन अजमेरा ने भी रक्तदान किया. चंदन कनोजिया, संजय शर्मा, राहुल शर्मा, अजय शर्मा (लालू) ने जीवन का प्रथम रक्तदान गोंदिया विधानसभा ग्रुप के लिए किया. गोंदिया विधानसभा ग्रुप के सक्रिय सदस्यों में एड. ओमप्रकाश मेठी, डा. माधुरी नासरे, ललित शर्मा, प्रधुम्न बजाज, दिव्या भगत, नीलेश देशभ्रतार, भावना कदम, सविता तुरकर आदि उपस्थित थे. सफलतार्थ ग्रुप के एडमिन राजेश कनोजिया, आदेश शर्मा, विजय अग्रवाल, हर्षल पवार व आलोक अग्रवाल ने प्रयास किया.
गोंदिया विधानसभा ग्रुप के गुहार पर अनेकों ने किया रक्तदान
RELATED ARTICLES