गोंदिया। संत श्री लहरी आश्रम संस्थान, कामठा (मध्यकाशी) में आयोजित रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और स्वास्थ्य जांच शिविर में 2000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
इस पांच दिवसीय आयोजन में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेश गैधानी, दंत चिकित्सक डॉ. अक्षत अग्रवाल, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. सचिन केलंका, डॉ. श्रुष्टि केलंका, डॉ. प्रसन्ना राउत, डॉ. सुबोध भरणे, डॉ. राधिका कुंदनानी, डॉ. जयप्रकाश उके, डॉ. बाबा दानव, डॉ. मंगेश भालोटिया, डॉ. ऋचा देव, डॉ. अंकिता शेंडे, डॉ. गणेश केंद्रे, डॉ. योगेश पाटले, डॉ. काजल लाडे ने अपनी सेवाएं दीं।
कैंप के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगो के ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हृदय संबंधी बीमारियों की समग्र स्वास्थ्य जांच की एवं जरूरी परामर्श दिए।
इसी तरह लोकमान्य ब्लड सेंटर (गोंदिया) के निदेशक नितिन पंधारे, डॉ. अतुल रहांगडाले, तकनीकी पर्यवेक्षक चेतन चव्हाण, नितिन रायकवार, अतुल खवाही, गौरीशंकर बारेवार, जशोदा बिस्ने, दीपक लिल्हारे और अन्य ने शिविर के लिए अपनी सेवाएं दीं।
शिविर का आयोजन परम पूज्य संत लहरी बाबा जन्मशताब्दी समारोह के तहत संत तुकडयाबाबा एवं संस्थान अध्यक्ष गोपालबाबा के मार्गदर्शन में किया गया। लहरी युवा मंच के अविनाश चौधरी, गोपिका कुन्दनानी अमेय धोटे, निरंजन बारापात्रे, अविनाश राजुरकर, अजय खोके, हितेश म्हाशाखेत्री, हेमंत मेश्राम, रूचि खैरवार, भाग्यश्री लाडे, साक्षी तराल, जिगेश्वर लाडे, विकास राजुरकर, जयंत खरकाटे और अन्य ने सफलता के लिए काम किया।