Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिया: SP के विशेष दस्ते की छापामार कार्रवाई: बाघनदी से अवैध उत्खनन...

गोंदिया: SP के विशेष दस्ते की छापामार कार्रवाई: बाघनदी से अवैध उत्खनन कर रेती चोरी करने पर 3 गिरफ्तार, 3 ट्रैक्टर ट्राली व एक ब्रास रेती सहित 15 लाख का माल बरामद…

गोंदिया। जिले में अवैध कारोबार को खत्म करने एवं उस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले की विशेष पुलिस टीम ने दिनांक 28/12/2022 के दोपहर में थाना आमगाँव के मारबाद घाट, बाघनदी घाट से कुछ लोग रेती चोरी कर रहे है, ऐसी विश्वसनीय सूचना के आधार पर पदमपुर और मारबादघाट, बाघ नदी घाट क्षेत्र में दबिश देकर अवैध रूप से रेती उत्खनन करने पर छापेमारी की.
इन छापों के दौरान १) एक स्वराज कंपनी का नीले और लाल रंग का ट्रॅक्टर क्रमांक MH 35/G-6888, ट्रॉली क्र.MH35/AR-3867  अंदाजीत किंमत 5 लाख रू व ट्रॉली में रखी अंदाजन एक ब्रास रेती किं.4 हजार रुपये, २) एक स्वराज कंपनी का नीले रंग का ट्रॅक्टर क्रमांक MH- 35/G-7744, ट्रॉली क्र. MH-35/AG – 5180 अंदाजन किं.5 लाख रू. ३) एक महिंद्रा कंपनीचा का लाल रंग का बिना क्रमांक का ट्रॅक्टर अंदा. किं.5 लाख रू. ऐसा कुल तीन ट्रॅक्टर के चालक आरोपी नामे –
1) विनेश प्यारेलाल ब्रम्हईया उम्र 26 वर्ष रा. गणेशपुर ता. आमगाव जि. गोंदिया, 2) सतिश कुंजीलाल बागडे, उम्र 35 वर्षे रा. पदमपुर, ता. आमगाव,  जि. गोंदिया, 3) सुभम ज्ञानेश्वर बागडे उम्र 25 वर्षे रा. पदमपुर, ता. आमगाव
इनके कब्जे से 15 लाख रुपये मूल्य के तीन ट्रैक्टर एवं 4000/- रुपये मूल्य की एक ब्रास रेती अवैध रूप से रेत का खनन, द्वितीयक खनिज रेती की चोरी कर परिवहन करते हुए नदी घाट से रेती भरते हुए पाया गया। इस तरह के सामान की कुल कीमत 15 लाख 4 हजार रुपये को जब्त कर लिया गया है.
उक्त मामले में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध आरोपी क्रमांक 1 से 3. के खिलाफ आमगाँव थाने में धारा 379, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अपराध में गिरफ्तार कर आमगांव पुलिस को सौंप दिया गया है। आमगांव पुलिस अपराध की आगे की जांच कर रही है।
 उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी संकेत देवलेकर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम में वरिष्ठों के नेतृत्व में
पो.हवा. सुजित हलमारे, पो.हवा. महेश मेहर, पो.ना. शैलेषकुमार निनावे, पो. शि. सन्नी चौरसिया, दया घरत, चा.पो.शि. हरिकृष्णा राव ने कार्रवाई की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments