गोंदिया. गोरेगांव-तिरोड़ा मार्ग पर रुस्तमपुर गांव के पास वाघदेव देवस्थान क्षेत्र में गोरेगांव से तिरोड़ा की ओर जा रही तिरोड़ा एसटी डिपो की बस की दुर्घटना 3 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे चालक के नियंत्रण खो देने से हुई. जिसमें 6 यात्रि घायल हो गए है.
तिरोड़ा डिपो के चालक मनोज जिभकाटे और कंडक्टर अनिल सार्वे बस क्र. एमएच 40 – एन 9507 से गोरेगांव से इंदौरा होते हुए तिरोड़ा डिपो लौट रहे थे. तभी बस लोहे के बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसमें लोहे का खंभा करीब 20 से 25 फीट दूर जाकर गिरा और बस सड़क किनारे नाले में पलट गई. इस समय बस में चालक और कंडक्टर समेत 17 यात्री बैठे थे. इस दौरान चालक और 5 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से तिरोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में एसटी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और बिजली का खंभा और तार टूट गए है. जिससे महावितरण को नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ा एसटी डिपो व्यवस्थापक क.ज. भोगे, यातायात निरीक्षक रंजना दमाहे, मैकेनिक नितिन गजभिये के साथ तिरोड़ा पुलिस टीम और महावितरण के कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा कर पंचनामा किया.
गोरेगांव-तिरोड़ा एसटी बस की दुर्घटना, 6 यात्री घायल
RELATED ARTICLES