गोंदिया. गोह का शिकार कर उसका मांस ले जा रहे एक आरोपी को वन विभागाने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बुधेवाड़ा निवासी कार्तिक ग्यानिराम मडावी बताया गया है.
वन विभाग मिली जानकारी के अनुसार वडेगांव सहवन क्षेत्र के क्षेत्र सहायक दिनेश बाबुराव बोरकर ने आरोपी बुधेवाड़ा निवासी कार्तिक मडावी को गोह के ढेड़ किलो मांस के साथ रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपी ने 2 साथीदार के साथ सरकारी जंगल कक्ष क्र. 1168 संरक्षित वन बीट वडेगांव से श्वान की मदद से 2 गोह का शिकार किया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 7 अगस्त को आरोपी को प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी अर्जुनी मोरगांव के समक्ष हजर किया गया. न्यायालय ने 10 अगस्त तक आरोपी को वन हिरासत में दिया है.
गोह के मांस के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES