Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedग्रामपंचायत कर्मचारी करेंगे जिलाव्यापी आंदोलन

ग्रामपंचायत कर्मचारी करेंगे जिलाव्यापी आंदोलन

सेवाशर्तो का पालन कराने की मांग
गोंदिया : ग्रामपंचायत कर्मीयों के बैंक खातो पर न्युनतम वेतन का राज्य सरकार का अनुदान जमा होने के पश्चात नियमानुसार ग्रामपंचायते अपना हिस्से का वेतन और विशेष भत्ता प्रतिमाह कर्मीयों को अदा करने, वेतन और भत्ते पर 8.33 प्रतिशत भविष्य निर्वाह निधी की राशी जमा करने तथा नियमानुसार राशी जमा न करने वाले अधिकारीयों पर कार्यवाही करने, जलसुरक्षको के मानदेय मे वृद्धी करने और संबधित विभागद्वारा ईन कामो के लिए अच्छे दर्जे का मोबाइल फोन देने, कर्मीयों के हो रहे आर्थिक शोषन के शंदर्भ बार-बार शिकायते करने के बावजूद ईसे अनदेखा करने वाले पंचायत विभाग के ऊपमुख्य कार्यकारी अधिकारी और पंचायत समितीयों के बिडीओ पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिले के ग्राम पंचायत कर्मचारी आंदोलन के पहिले चरण मे 13 फरवरी से जिले की सभी पंचायत समितीयों पर तथा आंदोलन के दुसरे चरण में 1 मार्च से गोंदिया जिला परिषद पर बेमियादी धरना आंदोलन किए जाने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी महासंघ (आयटक) की जिला कार्यकारिनी की सभा जो राज्य महासंघ के कार्याध्यक्ष कॉ. मिलिंद गनविर के प्रमुख मार्गदर्शन में तथा जिलाध्यक्ष चत्रुघन लांजेवार की अध्यक्षता मे सुकड़ी (डाकराम) मे संपन्न सभा मे लिया गया।
सभा में कॉ. मिलिंद गनवीर ने नवंबर 22 में बिड़ मे हुए राज्यस्तरीय विजय सम्मेलन तथा 28 दिसंबर 22 को नागपुर विधान सभा पर हुए विशाल मोर्चा और मान.मुख्यमंत्री से हुई चर्चा और यावलकर समिती की सिफारिशे को मान्य करने संबधी दिए आश्वासन की पुर्ती न होने पर राज्य के बजट सत्र मुंबई पर फिर आंदोलन की जानकारी दी सभा का प्रास्ताविक रविंद्र किटे ने तथा आभार प्रदर्शन आशिष ऊरकुड़े ने किया।सभा मे विष्णु हत्तीमारे, बुधराम बोपचे, ईश्वरदास भंडारी, खोजराम दरवड़े, ऊत्तम डोंगरे, विनोद शहारे, भाऊलाल कटंगकार, देवेन्द्र मेश्राम, माणिक ऊके, खुशाल बनकर,श्याम कटरे,प्रयागराज नंदरधने, किशोर नागपुरे, रूपेंद्र शेंडे, गुड्डु मेश्राम,आदि कार्यकर्ता ऊपस्थित थे।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments