नई दिल्लीः घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दामों में बुधवार को इजाफा कर दिया गया है। घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1103 रुपए हो गई है। यह पहले 1,053 रुपये थी।देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपी सब्सिडी दे रही है।
घरेलू रसोई गैस 50 रुपए तो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 350.50 रुपए हुआ महंगा
RELATED ARTICLES