स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. शहर के बंद घरों में चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नंगपुरा मुर्री निवासी राहुल उर्फ चोचो गेंदलाल ओमकारकर (24) बताया गया है.
मदीना मस्जिद के पास बाजपेई वार्ड निवासी फिर्यादी मोहम्मद शाकीर अब्दुल गनी कुरैशी के भाई एच.के.एन. ऑटोपार्ट एंड रिपेअर्स के दुकान का ताला तोड़कर लॉकर में रखे 30 हजार रु. अज्ञात आरोपी ने चुरा लिए थे. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के कर्मचारियों ने एफ.सी.आई गोदाम परिसर में घरों में चोरी करने वाले आरोपी नंगपुरा मुर्री निवासी राहुल उर्फ चोचो ओमकारकर (24) हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने पैकनटोली निवासी सुरज उर्फ मित्तल तुपटे के साथ मिलकर बाजपेई चौक की दुकान में चोरी करने का अपराध कबुल किया. आरोपी के पास से 5 हजार 200 रु. जब्त किए गए. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, सहायक फौजदार कावड़े, हवलदार देशमुख, मेहर, कोडापे, गायधने, हलमारे, रियाज शेख, सिपाही संतोष केदाम, येरणे ने की है.
घरों में सेंध लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES