गोंदिया : सागर मिश्रा गोंदिया से आमगांव मुख्य मार्ग पर जा रहे थे. तभी दाहेगांव-मानेगांव वन क्षेत्र में एक वाहन मोर से टकरा गया. सागर मिश्रा नें घायल मोर के बारे में जिला पशु निवारण समिति के सदस्य रघुनाथ भुते को जानकारी दी. भुते ने जिला वन अधिकारी प्रदीप पाटिल व आमगांव आरएफओ रवि भगत के मार्गदर्शन में वन कर्मचारी के.यु. कदम, गौरीशंकर लांजेवार, विजय सोनवाने, धम्मदिप टेंभुर्णिकर के साथ सागर मिश्रा के घर गए. इस बीच करीब 18 से 20 माह के मोर का प्राथमिक उपचार कर मांडोदेवी वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.