गोंदिया : 29 जनवरी को करीब 23.15 बजे मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 12859 एक्सप्रेस ट्रेन कोच क्र. बी4 बर्थ क्र 71 में एक गर्भवती महिला जामिया खान पुत्री शेख सायद खान जो 9 महीने की गर्भवती थी गाड़ी में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी और चलती गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया जब की यह गाड़ी गोंदिया स्टेशन पहुँच ही रही थी इसकी जानकारी स्टेशन मैनेजर गोंदिया को तुरंत दी । स्टेशन पर गोंदिया हेथ यूनिट के डॉक्टर डॉ श्रीराज गुरुराज द्वारा प्राथमिक उपचार कर डेलीवरी के उपरांत महिला को सहयोग हॉस्पिटल गोंदिया में भर्ती कराया गया । महिला व नवजात शिशु दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
चलती ट्रेन में हुआ बच्चे का जन्म, रेलवे ने की व्यवस्था
RELATED ARTICLES