गोंदिया. गोंदिया से दो लड़किया 31 जुलाई को ट्रेन से डोंगरगढ़ जाने के लिए निकलीं. लेकिन जैसे ही यह एहसास हुआ कि ट्रेन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पर नहीं रुकेगी, तो एक लडकी नीचे कूद गई. जिसमें ईशा धकाते नामक लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई.
गोंदिया शहर से ईशा धकाते और उसकी सहेली सलोनी नागभीरे 31 जुलाई को श्रावण सोमवार के अवसर पर डोंगरगढ़ में दर्शन के लिए गोंदिया रेलवे स्टेशन आईं. उसी समय प्लेटफार्म पर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई. दोनों बिना किसी सहानुभूति के ट्रेन में बैठ गए. दोपहर 1 बजे के आसपास सालेकसा के आगे दर्रेकसा रेलवे स्टेशन के पास पता चला कि ट्रेन डोंगरगढ़ में नहीं रूकेंगी. इसलिए उसने चलती ट्रेन से नीचे कूदने की कोशिश की. सलोनी ने उसका हाथ पकड़ा और कहां कि वह कूदे नहीं. लेकिन ईशा ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और चलती ट्रेन से कूद गईं. प्रत्यक्षदर्शी ईशा को तुरंत दर्रेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. उसके बाद उसे सरकारी वाहन क्रमांक 102 द्वारा सालेकसा के एक ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया.
चलती ट्रेन से कूदी लड़की
RELATED ARTICLES