गोंदिया : 20 जुलाई की सुबह 10:30 बजे शिंगाडा तालाब की ओर जाते समय स्कूटी में आग लगने से स्कूटी जलकर खाक हो गई. शास्त्री वार्ड तिरोड़ा निवासी शिक्षिका नूतन सुकलाल बिसेन अपने पति के साथ शिंगाडा तालाब के किनारे सड़क से जिला परिषद स्कूल जा रही थीं, तभी स्कूटी से धुआं निकलने लगा वे स्कूटी वहीं छोड़कर एक तरफ चले गए. स्कूटी में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई. सौभाग्य से दोनों बच गए.