गोंदिया. देवरी-आमगांव टी-पाईंट से भर्रेगांव के बीच अज्ञात 8 आरोपियों ने ट्रक चालक को चाकू के नोक पर 8 हजार 300 रु. से लूटा.
23 अगस्त को खोलापुर, अमरावती निवासी फिर्यादी फिरोजखां गुलाम हुसेनखां खान (38) ट्रक क्र.एमएच 26- डीई 7906 में खाद की बोरी लाद कर अमरावरी से नागपुर हाईवे क्र. 6 पर स्थित देवरी में रूखा व कैबीन में बैठकर खाना खा रहा था. इसी बीच 4 अज्ञात व्यक्ति कैबिन में चढ़े व उससे पैसो की मांग की. फिर्यादी के पास से 2800 रु. नगद व ट्रक की चाबी पकड़कर ट्रक चालू कर के रायपुर की ओर ट्रक ले गए. बाद में भर्रेगांव के पास ट्रक रूका कर फिर्यादी से मारपीट की व चाकू निकाल कर फिर्यादी पर हमला कर घायल कर दिया. वहीं और 4 अज्ञात व्यक्ति आएं व फिर्यादी के भाई के पास से 5 हजार 500 रु. छिन लिए. फिर्यादी की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस निरीक्षक प्रविण डांगे कर रहे हैं.
चाकू के नोक पर ट्रक चालक को लूटा
RELATED ARTICLES