Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedचैत्र नवरात्र पर माँ आदिशक्ती भव्य जागरण उत्साह के साथ संपन्न

चैत्र नवरात्र पर माँ आदिशक्ती भव्य जागरण उत्साह के साथ संपन्न

गोंदिया : ग्राम भानपुर (गोंदिया) में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर जरताड पहाड़ी स्थित मां शेरावाली मंदिर में चैत्र नवरात्र अष्टमी के उपलक्ष पर जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ।
पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने मां शेरावाली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व सभी के जीवन में सुख, शांति‌ एंव समृद्धि प्रदान करे ऐसी मां के चरणों में पूजन कर प्रार्थना की। इस अवसर पर नवरात्री ‌व श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर भक्तगणो को बधाई दी। इस जागरण में सुप्रसिद्ध गायक श्री रुद्रकांतसिंह ठाकुर व्दारा माँ आदिशक्ती के भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, घनश्याम मस्करे, रविकांत बोपचे, अंजली अटरे, प्रीतिताई सेलोटे, केतन तुरकर, निरज उपवंशी, धर्मराज कटरे, पदमलाल चौरिवार, योगेश पतेह, हेमराज डहाके, भक्तराज खरोले, कल्लू मस्करे, सुनील पटले, चिचंलवारजी सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित मान्यवर व भाविक भक्तगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments