गोंदिया : गंगाझरी थाने के तहत घरों में चोरी करने वाले आरोपी को 51 हजार रु. नगर के साथ स्थानीय अपराध शाखा व गंगाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गोरेगांव तहसील के सोनेगांव खुर्द निवासी फिर्यादी अजयकुमार देवचंद पारधी (34) के घर से अज्ञात आरोपी ने सोने-चांदी के आभूषण व नगद ऐसा कुल 3 लाख 65 हजार चोरी किया था. जिसकी शिकायत गंगाझरी थाने में दर्ज की गई थी. गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में गंगाझरी पुलिस दल व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा दल अज्ञात चोर की तलाश कर रही थी. इसी बीच गोपनीय जानकारी मिली की भंडारा जिले के चांदपुर निवासी श्याम धुर्वे (14) ने चोरी की है. जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी श्याम धुर्वे को गिरफ्तार किया और उसके घर से 51 हजार रु. नगद बरामद किए. आरोपी से सोने-चांदी के आभूषण के बारे में पुछताछ चालु है. जांच पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक पराग उल्लेवार कर रहे है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठों के आदेश पर पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पोपट टिलेकर, पुलिस उपनिरीक्षक पराग उल्लेवार, महेश विघ्ने, सहायक फौजदार अर्जुन कावड़े, हवलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भूवनलाल देशमुख, इंद्रजित विसेन, कुंभलवार ने की है.
चोरी का आरोपी 51 हजार रु. नगद के साथ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES