गोंदिया. चोरी गए दोपहिया वाहनों का पता लगाने के बाद देवरी पुलिस ने उक्त दोपहिया वाहनों को उनके मूल मालिकों को लौटा दिया. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस दो दिन पहले चोरी हुए दोपहिया वाहन का पता लगाने में कामयाब रही.
पिछले कुछ दिनों से देवरी तहसील में दोपहिया वाहन चोरों का आतंक मचा हुआ है और पुलिस अब एक्शन मोड पर आ गई है. पिछले तीन माह पहले आमगांव से मार्च महिने में दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एएन 7339 की देवरी पोलिस ने तलाश कर डीनेट करून रखी थी. उसी प्रकार दो दिन पहले एक बाइक चोरी हो गई थी. जांच में वह बाघनदी (छ.ग.) में पायी गयी. पुलिस ने उक्त दुपहिया वाहन के मूल मालिक का पता लगाया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर द्वारा 20 जुलाई को दोनों दुपहिया वाहनों के मूल मालिकों को लौटा दिये गये. इस अवसर पर देवरी के थानेदार प्रवीण डांगे, सहायक पुलिस निरीक्षक करमलकर, जाधव, पुलिस कांस्टेबल हेमंत मस्के, विजय मेंढे उपस्थित थे.
चोरी गई बाइक मालिकों को लौटाई
RELATED ARTICLES