गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव स्थित एक घर के पास रखी मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी किया था. पुलिस ने चोर को पकड़कर बाइक जब्त की. इस बीच कोर्ट के आदेश पर बाइक मालिक को लौटा दी गई.
अर्जुनी मोरगांव के तेजराम राघोजी हातझाडे (60) ने 20 अगस्त को रात में घर के पास मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एल 4724 पार्क किया था. जहां से अज्ञात चोरों ने बाइक चुरा ली थी. इसकी शिकायत अर्जुनी मोरगांव थाने में की गई थी. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में जांच की गई. पुलिस निरीक्षक नाडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संभाजी तागड, हवलदार रोशन गोंडाने, पुण्यप्रेड्डीवार ने इस मामले में महागांव निवासी लोकेश कोहरे (30) को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात कबूल की. चोरी गई बाइक को मूल मालिक तेजराम हातझाडे को लौटा दिया गया.
चोरी गई मोटरसाइकिल लौटाई
RELATED ARTICLES