गोंदिया. गोरेगांव थाने के हवलदार मुकेश शेंडे देवरी से मांडोदेवी-मुंडीपार मार्ग से शासकीय मोटरसाइकिल क्र. एमएच 12 – वीके 5237 से अपर पुलिस अधीक्षक देवरी के अनुमती से पुलिस मुख्यालय गोंदिया जा रहे थे. इसी दौरान मुंडीपार से आ रही अज्ञात चौपहिया वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें वह घायल हो गए. फिर्यादी की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चौपहिया वाहन की टक्कर से पुलिस हवलदार घायल
RELATED ARTICLES