जिला अध्यक्ष पंकज एस यादव ने जनता से भारी संख्या में भाग लेने का किया आह्वान
गोंदिया : महाराष्ट्र के शिवनेरी में जन्मे रायथे राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली शिवनेरी किले की मिट्टी की कलश यात्रा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के समूह द्वारा गोरेगाँव में दि.०८/०२/२०२४ को और गोंदिया में 0९/02/2024 को कलश यात्रा शहर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र और गांवों के लोगों के दर्शन और पूजन के लिए रवाना होगी और लोगों को दर्शन और पूजन के लिए शाम 5 से 7 बजे तक नेहरू चौक चौपाटी के सामने रोका जाएगा।
इस प्रकार कलश यात्रा का भ्रमण होगा जिसमे १०/०२/२०२४ से ११/०२/२०२४ को कलशयात्रा १० बजे से १) कुडवा २) जब्बारटोला ३) पाढराबोडी ४) पिपरटोला ५) दासगाव ६) तेढवा ७) काटी ८) भाद्याटोला ९) कोरणी १०) सतोना ११) धामनगांव १२) बनाथर व दि.११/०२/२०२४ को बनाथर से १) बडगाव २) कटंगटोला ३) छिपीया ४) कामठा ५) नवरगावकला ६) आसोली ७) खमारी ८) तुमखेडा ९) फुलचुर १०) आय टि आय ११) कारंजा १२) रापेवाडा १३) चुटिया १४) लोधीटोला १५) ढाकनी १६) मुंडीपार व तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के तरफ प्रस्थान होनेवाली है. इस कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु पंकज एस यादव जिला प्रमुख, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया ने किया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी किले की मिट्टी की कलश यात्रा निकालेगी शिवसेना
RELATED ARTICLES