गोंदिया : जिला शिवसेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज इनके जयंती निमित्त विविध कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शिवसेना जिला कार्यालय यादव चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज इनके तैलचित्र का पूजा अर्चना कर अभिवादन किया गया व सूर्याटोला स्थित शिवाजी स्मारक में पूजा अर्चना किया गया व सूर्या टोला से रेलटोली, पाल चौक, यादव चौक, शंकर चौक, भवानी चौक, चांदनी चौक, दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, पोलिश थाना, गांधी प्रतिमा, जयस्थम चौक सिविल लाइन, से नगर भ्रमण करते हुए नेहरू चौक में बाइक रैली का समापन हुआ ततपश्चात शिवाजी महाराज इनके नेहरू चौक स्थित स्मारक में पूजा अर्चना कर महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें शिवसेना, युवासेना, महिला आघाड़ी व समस्त आजी माजी पदाधिकारीगण व शिवसैनिक उपस्थित थे जिसमे प्रमुख रूप से शिवसेना जिला प्रमुख पंकज एस यादव, शिवसेना उपजिला प्रमुख तेजराम मोरघड़े, उप जिला संघटक अशोक आरखेल, तालुका प्रमुख समीर लोहित, शहर प्रमुख राजेश कनोजिया, कामगार सेना अध्यक्ष अनिल मेश्राम, तालुका संघटक संजू समशेरे, विधानसभा संगठक दिल्लू गुप्ता ,शहर संगठक विनीत मोहिते ,अल्पसंख्यक शहर प्रमुख सलमान पठान, विक्की बोमचेर, माजी तालुका प्रमुख गुलशन मते, ललित अतकरे,प्रवीण धमडे, अमित डोंगरे,अरविंद डोंगरे, आकाश मोगर्रा,दिनेश, महिला आघाड़ी से ललिता यादव, पुष्पांजलि बैस, वंदना मस्के कविता चौहान, काजल निमकर, शुभांगी गेडाम, रंजना सोनवाने, व सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीनिमित्त विविध कार्यक्रम
RELATED ARTICLES