गोंदिया : तिरोडा तहसील के अत्री निवासी 27 अप्रैल को रात 9.30 बजे गोंडमोहाडी से अत्री मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी हौसीलाल माहुरे इनके खेत के पास जंगली सूअर ने हमला कर दिया. इसमें दुर्गाबाई तिलकचंद परिहार (62), देवेश्वरी सुनील परिहार (33), सुनील तिलकचंद परिहार (44) गंभीर घायल हो गए. इनपर श्री राधे कृष्णा अस्पताल में इलाज चल रहा है. तिरोड़ा वन्य जीव विभाग को पता चलते ही उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा किया.
जंगली सूअर के हमले में तिन लोग घायल
RELATED ARTICLES