परमात्मा एक नगर के वासियों की जनसमस्या को विधायक विनोद अग्रवाल ने तत्काल किया निवारण
गोंदिया : गोंदिया शहर के परमात्मा एक नगर में एक बैठक के निमित्त विधायक विनोद अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय पर परमात्मा एक नगर के वासियों ने रस्ता, नाली, नया विकसित ले आउट, पीने के पानी की समस्या जैसे अन्य समस्याओ से विधायक विनोद विधायक विनोद अग्रवाल के समक्ष समस्याएं रखी. जिसपर विधायक विनोद अग्रवाल ने तुरंत निराकरण करते हुए समस्या का निराकरण किया. साथ ही पूर्व किए गए विकाकार्यो का आढावा भी लिया गया.
बड़ी संख्या में अनेक नगरवासियों ने जनता की पार्टी (चाबी संगठन का थामा दामन
कार्यक्रम में परमात्मा एक नगर के अनेक नगरवासियों ने जनता की पार्टी में विधायक विनोद अग्रवाल की उपस्थिती में प्रवेश लिया. प्रवेश पर विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और जनसेवा के कार्यो में सदैव तत्पर रहने को कहा. शामिल नगरवासियों में राजूजी सोनपुरे, सुरेशजी माचेवार, तानुजी राजुरकर, शारदा चौरे, शिवचरन वैद्य, पंकज लोनारकर,शानू खान, श्रीकांत वैद्य, सुशिल बावनकर, चंद्रशेखर वैद्य, शाकिज अली, भुमेश्वर करंडे,लोकेश नखाते, रंजिश चूरे, रोहित करंडे, यश चूरे जगदीश चौधरी, अनमोल जी वासनिक शेखर घड्वाये, विजय लिल्हारे, योगेश मेश्राम इत्यादी इनका समावेश है. इस कार्यक्रम में प्रमुखता से विधायक विनोद अग्रवाल, शिव शर्मा नपा उपाध्यक्ष, रोहित अग्रवाल युवानेता, मोन्या नागदवने, शहर महामंत्री, दद्दा बहेकार, लुकेश बंस्पाल इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा उपस्थित थे.