राम जन्मभूमि से चलकर गोंदिया पहुंचा अक्षत कलश
गोंदिया : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए गोंदिया जिला वासियों को पीले चावल से निमंत्रण दिया जाएगा. इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से चलकर अक्षत कलश 16 दिसंबर को गोंदिया पहुंचा. अक्षत कलश के पहुंचते ही हनुमान मंदिर परीसर मे जय श्रीराम के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा.
इस दौरान अक्षत कलश लेकर आए अभियान प्रमुख सुनील कोहले सहप्रमुख रवीजी आचार्य का गोंदिया वासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए गोंदिया वासियों को पीले चावल से न्यौता दिया जाएगा। अयोध्या से चलकर अक्षत कलश विहीप के प्रांतीय सहयोगी अमोल अंधारे ने नागपूर पहुंचाया। जिसके बाद अभियान प्रमूख सुनिल कोहळे द्वारा गोंदिया लाया गया।
गोंदिया नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण मेरा गाव मेरी, अयोध्या मेरा मंदिर ,राम मंदिर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुवात प्रभू श्रीराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर तीन बार ओमकार का जाप तेरा बार जय श्रीराम ,जय श्रीराम हनुमान चालीसा का पाठ पड़कर कार्यक्रम की सुरुवात की गई।कार्यक्रम का संचालन अभियान प्रमुख सुनील कोहले, अभियान सहप्रमुख रवीजी आचार्य ने किया। अभियान गीत बसंत ठाकूर द्वारा लिया गया इस दौरान परमपूज्य संत रामज्ञानी दास महाराज, परम पूज्य संत यशोष्वरानंदजी महाराज, परमपूज्य रत्नमाला दीदी, सहसंघचालक भंडारा विभाग के डॉक्टर दलजीत सिंह खालसा , संघचालक गोंदिया जिल्हा के लीलाराम बोपचे, विहित विदर्भ प्रांत के सहमंत्री देवेश जी मिश्रा, विहित विदर्भ प्रांत के पूर्व अध्यक्ष राजूजी वालिया, विहित गोंदिया जिल्हा के पूर्व अध्यक्ष भीकम जी शर्मा आदी उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सकल हिंदू समाज ने अथक प्रयास किया ।
‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजा इलाका
RELATED ARTICLES