नागपुर : जरीपटका में झिंजर मॉल के पास बैंक एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए चुराने का प्रयास किया गया। एटीएम काटते समय अचानक आग लग गई। मशीन के अंदर से धुआं निकलता देख तीनों चोर भाग खड़े हुए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढंक दिया था।
फरार हुए चोर : पुलिस के अनुसार जरीपटका में झिंजर मॉल के पास कैनरा बैंक का एटीएम लगा है। बुधवार की रात करीब 2.30 बजे तीन चोर एटीएम सेंटर में घुसे और गैस कटर से एटीएम काटने लगे, तभी उसमें आग लग गई। यद देख चोर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर जरीपटका के थानेदार संतोष बकाल गुरुवार की सुबह एटीएम सेंटर पहुंचे। पुलिस को एटीएम के अंदर लाखों रुपए होने की जानकारी मिली है। रकम कितनी है इसी जानकारी कैनरा बैंक से ली जा रही है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि 3 चोर थे।
जलने से बच गए लाखों रुपए, गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी करने का प्रयास
RELATED ARTICLES