गोंदिया. तहसील के बिरसोला में एक किसान की खेत के कुएं में उतरने के बाद दम घुटने से मौत हो गई. घटना 10 जुलाई की दोपहर की है. किसान का नाम सनतलाल उदेलाल नागफासे (45) बताया गया है.
जिले में भले ही बारिश हो रही है, लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज हो रही है, वैसे-वैसे बांधों में पानी सूख रहा है. अभी धान रोपाई में तेजी आ गई है. इसलिए किसान खेतों में कुएं और बोर से पानी देकर किचड़ बना रहे हैं. तहसील के बिरसोला के किसान सनतलाल नागफासे सुबह कुएं की मोटर खराब होने के कारण उसे ठीक करने के लिए कुएं में उतरा. लेकिन वह बाहर नहीं आया. परिसर के नागरिकों ने उसकी मौत बिजली के करंट से हुई होगी, ऐसा अंदाजा लगाया और रावणवाड़ी पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जिला खोज व बचाव दल और फायर ब्रिगेड को बुलाया. दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर शव को बहार निकाला. अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीली गॅस के रिसाव से किसान की मौत हुई होगी.
जहरीली गॅस से किसान की मौत
RELATED ARTICLES