पिछले 15 वर्ष से लगातार पुल की मांग
गोंदिया : सालेकसा तहसील में लगातार हो रही भारी बारिश की जवह से कुआढांस नाले के पुल पर जानलेवा गड्ढा हो गया है. इस वजह से गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पिछले 15 वर्ष से कुआढांस नाले पर पुल की मांग की जा रही है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कुआढांस नाले पर पुल की मांग घोंसी-नानवा परिसर के नागरिकों द्वारा की जा रही है. इसके लिए अधिकारी, विधायक, सांसद, मंत्री को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन समस्या हल नहीं हो सकी है. तहसील मुख्यालय जाने नानवा-घोंसी व परिसर के नागरिकों के लिए सालेकसा-नानवा-घोंसी-झालिया अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है. इस मार्ग पर गढ़माता मंदिर के पीछे से बहने वाले कुआढांस नाले पर कई वर्षों से रपटा बना हुआ हैं. इस रपटे के दोनों तरफ खतरनाक उतार है. इस वजह से रपटे से उतरते समय कई बार दुर्घटना हो चुकी है. बारिश में यह नाला उफान पर रहता है. कुआढांस के रपटे पर पानी भर जाने से नानवा-घोंसी परिसर के नागरिक, छात्र-छात्राओं का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. इस मार्ग पर रोजाना साइकिल सवार, दोपहिया, कार व अन्य वाहनों की आवाजाही होती है. लोग अपनी जान हथेली पर रखकर इस रपटे से आवाजाही करते हैं. पिछले तीन दिन तक हुई बारिश से रपटा टूट गया है.
जान लेंगा कुआढांस नाले का पुल
RELATED ARTICLES