Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजिलास्तरीय अटल खेल महोत्सव के समापन समारोह हेतु प्रशासन तैयार

जिलास्तरीय अटल खेल महोत्सव के समापन समारोह हेतु प्रशासन तैयार

समापन समारोह में एक्ट्रेस दीपिका के साथ बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी और कॉमेडियन वीआईपी शामिल होंगे

गोंदिया : जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले ने गोंदिया जिले में जिला परिषद के छात्रों को खेल और सांस्कृतिक मंच प्रदान करने का निर्णय लिया और जिले में अटल खेल और सांस्कृतिक महोत्सव शुरू किया गया। उसी के अनुरूप बीट एवं तालुका स्तर के कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं तथा जिला स्तरीय अटल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक स्थानीय जिला खेल परिसर में किया गया है.

25 दिसंबर 2023 को अटल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह ठीक 4:00 बजे शहीद जन्या तिम्या जिला परिषद हाई स्कूल, गोरेगांव में आयोजित किया जाएगा।जिसके अध्यक्ष ज़िला परिषद अध्यक्ष मान. श्री पंकज राहंगडाले रहेंगे एवं दीपप्रज्वलन राज्यसभा सांसद माननीय. श्री प्रफुल्ल पटेल, लोकसभा सांसद माननीय श्री सुनील मेंढे, माननीय. श्री अशोक नेते जी के हस्ते संपन्न होगा. पारितोषिक वितरण हेतु विशेष उपस्थिती मा. सौ. दीपिका चिखलिया अभिनेत्री पूर्व सांसद (सितामता रामायण फेम), बॉलिवूड गायक जॉली मुखर्जी एवं हास्य कलाकार व्हीआयपी मा. श्री विजय पवार, इनकी विशेष उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री मा. विधानसभा सदस्य आमदार श्री विजय रहांगडाले, श्री विनोद अग्रवाल, श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, श्री सहेसराम कोरोटे, मा. विधानपरिषद सदस्य आमदार श्री अभिजित वंजारी, श्री सुधाकर अडबाले, जिल्हा परिषद उपाध्यक्ष मा.इंजि. यशवंत गणवीर, जिल्हाधिकारी मा. चिन्मय गोतमारे (भा प्र से) व पोलीस अधीक्षक मा. श्री निखिल पिंगळे (भा पो से) उपस्थित राहणार आहेत. विशेष अतिथी म्हणून माजी मंत्री मा. श्री. राजकुमार बडोले, मा.श्री. परिणय फुके, माजी आमदार मा. श्री राजेंद्र जैन, मा.श्री. हेमंत पटले, मा.श्री. गोपालदास अग्रवाल, मा.श्री. केशवभाऊ मानकर, मा. श्री खोमेशभाऊ रहांगडाले, मा.श्री. संजयजी पुराम, मा.श्री भेरसिंग नागपुरे, मा. श्री रमेशभाऊ कुथे, मा.श्री. दिलीपभाऊ बनसोड, मा.श्री. भजनदास वैद्य, माजी जिल्हा परिषद अध्यक्ष मा. श्री विजय शिवणकर, मा.श्री नेतराम कटरे, मा.सौ. उषाताई मेंढे, सर्व जिल्हा परिषद सभापती मा. श्री योपेंद्रसिंह टेंभरे, मा. श्रीमती सविता पुराम, मा. श्रीमती पूजा अखिलेश सेठ , मा. श्री. रुपेश कुथे एवं सभी सन्माननीय पंचायत समिती सभापती मा. श्री मनोजकुमार बोपचे (गोरेगाव), मा. श्री मुनेश रहांगडाले (गोंदिया), मा.श्रीमती कुंदाताई पटले( तिरोडा), मा.श्री राजेंद्र गौतम(आमगाव), मा.श्रीमती सविता कोडापे (अर्जुनी/मोर), मा. श्रीमती अंबिका बंजार (देवरी), मा. श्रीमती प्रमिलाताई गणवीर (सालेकसा), मा.श्रीमती संगीताताई खोब्रागडे (स/अर्जुनी), सर्व सन्माननीय जिल्हा परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) डॉ. महेंद्र गजभिये एवं शिक्षा अधिकारी (मध्य) श्री कादर शेख ने सभी अभिभावकों एवं नागरिकों से अपील की है कि उपरोक्त चार दिवसीय जिला स्तरीय अटल खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ायें।

हर वर्ष अटल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन : जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने बताया कि शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ विद्यार्थी का समग्र विकास भी होना चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने विश्वास व्यक्त किया कि सांस्कृतिक एवं शारीरिक खेलों में विद्यार्थियों के अव्यक्त गुणों को निखारने के उद्देश्य से अटल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है तथा इससे अनेक प्रतिभाएँ निखर कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments