गोंदीया -आज मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) की जिला इकाई, महिला आघाडी, युवा सेना तथा अंगीकृत सेना के आजी माजी पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने स्थानीय जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी साहेब के मार्फत भारत के महामहिम राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन देकर केंद्रीय चुनाव आयोग का निषेध किया….ज्ञापन में चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना पक्ष से संबंधित नाम व चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को दिए जाने पर गोंदिया जिल्हा शिवसेना(उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस निर्णय को अलोकतांत्रिक बताया निर्णय देते समय संगठन की कार्यकारिणी समिति तथा राज्य व राष्ट्र स्तरीय पदाधिकारीयों के पक्ष को पक्ष द्वार दिये गये लगभग बीस लाख हलफनामे को मह्त्व ना देते हुए सिर्फ भगोड़े विधायक व सांसदों की संख्या के आधार पर पक्ष का नाम तथा चुनाव चिन्ह धनुष-बाण शिंदे गट को दे दिया….यह निर्णय किसी ना किसी व्यक्ति अथवा पार्टी के दवाब मे आकर दिया गया है इस निर्णय को वापस लेते हुए तत्काल प्रभाव से महामहिम राष्ट्रपती जी चुनाव आयोग को बर्खास्त करे एसी मांग निवेदन देकर की गई! निवेदन देते समय गोंदिया जिला शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंकज एस.यादव, जिला समन्वयक सुनील लांजेवार, उपजिल्हा प्रमुख तेजराज मोरघड़े सहित जिला तालुका व शहर स्तरीय शिवसेना महिला आघाडी,युवासेना, अल्पसंख्यक कामगार सेना,तथा अंगीकृत संगठन के सैकड़ों आजी माजी पदाधिकारी व शिवसैनिक प्रमुखता से उपस्थित थे!
रवी ठकरानी
प्रधान संपादक
9359328219