Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजिले की सड़कों पर 693 लोगों की मौत

जिले की सड़कों पर 693 लोगों की मौत

पांच वर्षों में 1175 दुर्घटनाएं : 772 गंभीर घायल
गोंदिया. पिछले पांच वर्षों में जिले की विभिन्न सड़कों पर 1175 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 693 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 772 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि 477 लोग मामूली रूप से घायल हुए. उल्लेखनीय यह है कि इस साल दुर्घटना के आंकड़े चिंताजनक हैं क्योंकि जनवरी से सितंबर तक जिले में 185 दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं और अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है.
जिले की सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों वाहन चालकों की जान जा चुकी है. अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण होती हैं. वहीं सड़क पर जगह-जगह बने सैकड़ों गड्ढे जानलेवा बनते जा रहे हैं. पिछले पांच वर्षों की दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो वर्ष 2019 में 265 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 160 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं विभाग द्वारा बनाई गई रिपोर्ट से पता चला है कि 179 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 145 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. साथ ही साल 2020 में 218 सड़क हादसों में 140 लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें 237 लोग घायल हो गए हैं. वर्ष 2021 में जिले की सड़कों पर 252 दुर्घटनाएं हुईं, 132 लोगों की मौत हुई और 233 लोग घायल हुए. बताया गया है कि पिछले साल 255 सड़क दुर्घटनाओं में 156 लोगों की मौत हुई, 186 गंभीर रूप से घायल हुए और 74 मामूली रूप से घायल हुए. कुल मिलाकर पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1175 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और 693 लोगों की जान गई है. विभाग ने कहा कि इन घटनाओं में 772 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 477 लोग मामूली रूप से घायल हुए है.

परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता
यातायात विभाग का हमेशा यह प्रयास रहता है कि वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. इसमें विभाग ने वाहन चालकों के बीच जन जागरूकता पैदा करने सहित कई उपाय योजना बनाकर और कई कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों को नियंत्रित करने का उल्लेखनीय काम किया है. इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments