गोंदिया. राज्य के पूर्व मंत्री एवं गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के गोंदिया जिले के दौरे के दौरान ग्रामीण भागों के किसान संगठनों ने श्री फुके से मुलाकात कर गोंदिया जिले में धान फसलों की उपज, किसानों को होने वाली आर्थिक नुकसानी से बचाने कृषि पंप हेतु 8 घँटे की जगह 12 घँटे बिजली आपूर्ति की मांग की थी।
इस मामले पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने संज्ञान लेकर आज 3 फरवरी को राज्य के ऊर्जा व उद्योग विभाग के प्रधान सचिव से चर्चा कर राज्य के अंतिम छोर के नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले में गड़चिरोली जिले की तर्ज पर 8 घँटे की बजाय 12 घँटे कृषिपंप हेतु बिजली आपूर्ति किये जाने की मांग की। इस मामले पर प्रधान सचिव ने त्वरित संज्ञान लेकर गोंदिया जिले में किसानों को बड़ी राहत देते हुए 12 घँटे बिजली आपूर्ति करने का त्वरित निर्देश जारी किया। कृषि पंप हेतु तत्काल प्रभाव से 8 की बजाय 12 घँटे बिजली आपूर्ति करने का निर्देश जारी होने पर गोंदिया जिले के किसान संगठनों ने पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके का आभार व्यक्त किया।