गोंदिया. पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है. 19 मार्च की दोपहर साढ़े चार बजे से जिले में सभी जगह बारिश हुई. ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से आम लोगों को परेशानी हुई. देवरी में आज बाजार था. बारिश के कारण बाजार आए लोगों की जमकर पंचायत हुई. गोंदिया में शाम तक छिटपुट बारिश होती रही. साथ सालेकसा, आमगांव, देवरी, गोरेगांव और अर्जुनी मोरगांव तहसील सहित सभी तालुकाओं में बारिश हुई.
जिले में बारिश के साथ ओले गिरे
RELATED ARTICLES