Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजुए अड्डों पर छापेमारी, 21 लोगों पर मामला दर्ज

जुए अड्डों पर छापेमारी, 21 लोगों पर मामला दर्ज

1 लाख 26 हजार रु. माल जब्त
गोंदिया. रामनगर पुलिस की ओर से जुए अड्डों पर छापेमारी कार्रवाई कर 21 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में कुल 1 लाख 26 हजार 100 रु. का माल जब्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आगामी चुनावी वर्ष के मद्देनजर अपने थाना क्षेत्र में अवैध धंधों के खिलाफ प्रभावी छापेमारी करने का निर्देश दिया है. जिसके अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर, पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में होली के दिन वार्ड क्र. 3 कुड़वा में चल रहे जुए अड्डे पर छापा मारकर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में 1 लाख 6 हजार रु. कीमत के 9 मोबाइल, तासपत्ति, नकद 3 हजार 40 रु. ऐसा कुल 1 लाख 9 हजार 90 रु. का माल जब्त किया गया. दूसरी कार्रवाई कटंगीटोला रेलवे गेट के पास की गई. इसमें 7 लोगों पर कार्रवाई कर कुल 9 हजार 500 रु. का माल जब्त किया गया. तिसरी कार्रवाई विजयनगर कटंगी में की गई. जिसमें 7 हजार 80 रु. का माल जब्त किया गया. ऐसे तीन कार्रवाई में कुल 1 लाख 6 हजार 100 रु. का माल जब्त किया गया. रामनगर पुलिस ने आरोपी राजकुमार खोब्रागडे, लेनिन रंगारी, विक्रांत रंगारी, राजेश खोब्रागडे, सुलेख मेश्राम, मिथुन वैद्य, देवेंद्र वराडे, टीकाराम रामटेके, अंकुश गणवीर, रितेशकुमार डोंगरे, दीपक मरस्कोल्हे, दिनेश मोरदेवे, रवी नांदणे, संतोष सनीचर, प्रेमलाल बागडे, ब्रह्मानंद कोकोडे, छगन उईके, सुनील सिल्लारे, श्रीराम पाचे, नरेश चिंतामण, राजेश पाचे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर व पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश माली, सहायक फौजदार राजेश भुरे, हवलदार राजेश भगत, छत्रपाल फुलबांधे, सुनीलसिंह चव्हाण, बालकृष्ण राऊत, कपिल नागपुरे ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments