गोंदिया, ब्यूरो. गंगाझारी थाने के तहत जुनेवानी वन क्षेत्र में गड्ढा खोदकर महुआ फुल हाथ भट्टी शराब निकालने वाले स्थान पर पुलिस ने छापा मारा. यहां से एक टीन का ड्रम, एक लोहे की टंकी, एक प्लास्टिक पाइप, सड़ा हुआ महुआ फुल, प्लास्टिक की थैली में 210 किलो मोहफुल, टीन के बैरल, मोहफुल की हाथ भट्ठी समेत कुल 45 हजार का माल जब्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने जिले में सभी प्रकार के अवैध धंधों पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में गंगाझरी पुलिस ने 21 दिसंबर को यह कार्रवाई की. जुनेवानी वन क्षेत्र में जमीन में गड्ढा खोदकर चूल्हा तैयार किया गया. पुलिस ने पाया कि मोहफुला की हाथ भट्ठी पर लोहे के बड़े ड्रम और चूल्हे पर जर्मन बर्तन रखकर शराब बनाई जा रही थी. इस मामले में एकोडी निवासी आरोपी संजय चौधरी (42), राम तुमसरे (60), शशिकुमार मेश्राम (45) के खिलाफ गंगाझारी पुलिस ने महाराष्ट्र शराब अधिनियम की धारा 65 (ब) (क) (ड) (ई) (फ), 83 के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक महेश बंसोडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक पराग उल्लेवार, हवलदार सुभाष हिवरे, सिपाही राजेश राऊत, अशोक मौजे, प्रशांत गौतम ने की है.
जुनेवानी जंगल में शराब अड्डे पर छापा, 45 हजार का माल जब्त
RELATED ARTICLES