गोंदिया : स्व. मनोहरभाई पटेल इनकी 117 वी पावन जयंती समारोह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यसभा सदस्य प्रफुल्लभाई पटेल, पूर्व सांसद विजय दर्डा, प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन जिंदल, फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ इनके हस्ते जय श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश (कल्लू) यादव जी को मोमेंटो गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ में जय श्री महाकाल सेवा समिति के कोषाध्यक्ष निखिल बरबटे जय श्री महाकाल महिला सेवा समिति से स्वाति लोकेश यादव उपस्थित थे. समिति द्वारा अतिथियों को महाकाल जी की फोटू फ्रेम दी गई.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219