गोंदिया : डिजिटल टिकिट मोड को प्रोत्साहित करने सेल्फ टिकिट को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बगैर टिकिट खरीद सके इस उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा प्रदान की गई है. इस संबंध में रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अनारक्षित टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप का उपयोग कर यात्री अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकिट बुक कर सकते हैं. इस एप द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकिट प्राप्त किया जा सकता है. दपूमरे के नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है. स्टेशनों पर शिविर के माध्यम से यात्रियों को इस एप के उपयोग एवं लाभ के संबंध में जानकारी दी जा रही है. हाल ही में रेलवे ने स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकिट बुक कराने के लिए प्रतिबंधित दूरी में संशोधन किया है. प्रतिबंधित दूरी को 5 किलोमीटर के दायरे को बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया गया है. अब रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे तक यात्री अपना अनारक्षित टिकिट बुक कर सकेंगे. इस मोबाइल एप के माध्यम से प्लेटफार्म टिकिट जारी व नवीनीकरण भी कर सकते है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंग ने अनारक्षित टिकिट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकिट एप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें.
झंझट से बचा रहा यूटीएस मोबाइल एप
RELATED ARTICLES