ब्यूरों।
गोंदिया। जलाऊ लकड़ी चुनने जंगल गई एक महिला पर टाईगर ने हमला कर दिया। इस घटना में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।
ये वारदात आज 12 जनवरी को जिले के गोठनगाँव, वनपरिधि कक्ष क्रमांक 775 बीट-वड़ेगाव रिजर्व फॉरेस्ट में तब घटित हुई जब महिला आशा संदीप ताराम(उम्र30वर्ष) जंगल में लकड़ी चुन रही थी। उसी दौरान उसपर बाघ ने हमला कर दिया।
हमले की खबर लगते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुँच गई है एवं जांच प्रकिया में जुटी हुई है।