स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया : शहर स्थित राजाभोज कॉलोनी रिंगरोड के एक घर से टीवी चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा ने टीवी के साथ गिरफ्तार किया है.
रिंगरोड राजाभोज कॉलोनी निवासी राजेश गणेश भीमकर (54) छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग में ससुराल गए थे. इस दौरान उनके घर से अज्ञात व्यक्ति ने 62 हजार रु. कीमत की टीवी चोरी किया था. जिसकी शिकायत रामनगर थाने में की गई थी. वरिष्ठों के निर्देशानुसार व स्थानीय अपराध शाख के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा टीम चोरी, सेंधमारी में शालिम अपराधियों की तलाश कर रहे थे. इस बीच उन्हे सूचना मिली की विजयनगर, कटंगी निवासी विकास उर्फ कालू बुराडे ने टीवी चोरी की. इस आधार पर उसे गिरफ्तार किया. उससे पुछताछ करने पर उसने अपराध कबूल किया. उसके पास से 62 हजार रु. कीमत की टीवी जब्त की गई. आरोपी को रामनगर पुलिस को सौंप दिया गया. उक्त कार्रवाई वरिष्ठों के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार अर्जुन कावड़े, हवलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, संतोष केदार ने की.
टीवी के साथ सेंधमारी का आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES