गोंदिया : सालेकसा तहसील के दर्रेकसा घाट पर ट्रक रोख कर फिर्यादी व उसके परिजनों को मारपीट कर 81 हजार रु. उड़ाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने नगद व हथियार सहित गिरफ्तार किया है.
लट्टीटोला (बाह्मणी) निवासी फिर्यादी गिरवर उमराव पिछोरे अपने परिजनों के साथ काटी बैल बाजार से 17 बैल खरीदी कर ट्रक से रायपुर (छ.ग.) जा रहा था. इस दौरान सालेकसा तहसील के दर्रेकसा घाट पर कुछ लोगो ने उनका ट्रक रूका कर लोहे के पाइप व लकड़ी मारपीट की व नगद 81 हजार रु. छिन लिए. सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गुप्त सूचना के आधार पर सालेकसा पुलिस ने बालाघाट जिले के लांजी तहसील के लोहारा निवासी आरोपी तुलसीराम चौधरी (39), रामुटोला (वडगांव) निवासी खिलेश गौतम (25), दिवाकर उर्फ दीपक गौतम (23) व अमरचंद हरिणखेडे (30) को गिरफ्तार किया. वहीं एक टाटा सुमो वाहन एमएच 37 – ए 3575, महेंद्रा झायलो क्र. एमएच 31 – बीसी 3664 कुल किमत 4 लाख रु., आरोपी तुलसीराम चौधरी के पास से नगद 10 रु. व हथियार जब्त किए गए. जांच पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे कर रहे हैं. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय भिसे के मार्गदर्शन में थानेदार बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश शिंदे, पुलिस नायक बिसेन, सिपाही इंगले, पगरवार, वेदक, महिला सिपाही आंबाडारे, अग्रीहोत्री, हवलदार दिक्षीत दमाहे ने की.
ट्रक रोक कर पैसे छिनने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES