गोंदिया. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा ट्रेन से यात्रिओं का मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को पकड़कर किया जीआरपी डोंगरगढ़ के हवाले किया गया.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत नागपुर मंडल टास्क टीम 25 जुलाई को जब यात्री सामानो की सुरक्षा व अपराधिक घटनाएं की रोकथाम के लिए गोंदिया रेलवे स्टेशन में तैनात थी. इस दौरान ट्रेन क्र. 18110 के आगमन पर एक लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आने पर इसकी गतिविधि पर नजर बनाए रखने गुप्त निगरानी करने पर पाया की यह संदिग्ध लड़का लगातार एक बोगी से दूसरे बोगी में जाकर यात्री सामानों की ओर बड़े गौर से देखता था. संदेह होने पर उसकी तलाशी लिए जाने पर इसके पॉकेट में एक मोबाइल बिना सिम का मिला. गहनता से पूछने पर इसने कबूल किया कि यह मोबाइल 2 दिन पहले टाटानगर एक्सप्रेस से एक यात्री से चुराया है. इस चोरी के संबंध में जीआरपी गोंदिया में मामला दर्ज होकर क्षेत्रधिकार के आधार पर यह मामला जीआरपी डोंगरगढ़ का होने के पर आरोपी राजनंदगांव निवासी पंकज खरे (20) को जीआरपी डोंगरगढ़ को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सुपूर्द किया गया.
ट्रेनों में मोबाइल चुरानेवाला शातिर चोर पकड़ाया
RELATED ARTICLES